
छिददरवाला क्षेत्र मे अवैध शराब बिक्री को पुलिस उपनिरीक्षक पर सरंक्षण का आरोप, जांच के आदेश
ऋषिकेश: रायवाला थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को लेकर पुलिस उपनिरीक्षक पर संलिप्तता का आरोप सामने आया है। इस संबंध में समाजसेवी जे.पी. बडोनी ने पुलिस महानिदेशक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के अनुसार छिददवाला क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री की जा रही है, जिसमें पुलिस उपनिरीक्षक की भूमिका संदिग्ध बताई गई है। आरोप है कि उनकी मिलीभगत के कारण यह अवैध कारोबार बिना रोक-टोक चल रहा है | जिससे क्षेत्र में अपराध बढ़ रहे हैं और स्थानीय युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
शिकायत के बाद उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी कार्यालय से इसे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया। इसके जवाब में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा शिकायतकर्ता को 21 मार्च 2025 को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।
इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक की भूमिका की विस्तृत जांच की जाएगी और यदि आरोप सही पाए गए तो उनके खिलाफ विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। स्थानीय नागरिकों ने इस पर त्वरित व निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे।