
पत्रकारों ने नवनियुक्त उप जिला अधिकारी से की शिष्टाचार मुलाकात। थराली।
सुभाष पिमोली
थराली :-आज सोमवार को पत्रकारों ने तहसील कार्यालय थराली में नव नियुक्त उप जिलाधिकारी पंकज भट्ट से शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष पिमोली के नेतृत्व में पत्रकारों ने उप जिला अधिकारी को सुन्दर काण्ड पुस्तक भेंट की इस अवसर पर पत्रकारों ने बरसात के मौसम में थराली नगर क्षेत्र जो आपदा से प्रभावित है इसके साथ ही 2026 में होने वाली नंदा राजजात की तैयारी को लेकर बातचीत की साथ ही बरसात से पूर्व प्राणमती नदी पर पुल निर्माण को लेकर और पिंडर नदी में जो चैनेलाइजेशन हो रहा है उसके मालवा उठान को लेकर साथ ही राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली के क्षतिग्रस्त भवन और वन भूमि में निवासरत लोगों को दिए गए बेदखली के नोटिस वापस दिए जाने के संबंध में वार्तालाप की इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पंकज भट्ट ने कहा सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे और आगामी 2026 में होने वाली नंदा राजजात को लेकर सभी लोग अपना सहयोग देंगे इस मोके पर श्रमजीवी पत्रकार संगठन के अध्यक्ष रमेश जोशी पार्वतीए पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष केसर सिंह नेगी वरिष्ठ पत्रकार रमेश थपलियाल नवीन चंदोला आदि मौजूद रहे।