
देहरादून के कारगी रोड़ स्थित भारत पेट्रोलियम पम्प के पास नाली का चेम्बर न होने से सड़क दुर्घटना होने की आशंका।
कारगी रोड़ देहरादून के भारत पेट्रोलियम पम्प के पास नाली का ढक्कन (चेम्बर) अज्ञात लोगों ने उखाड़ कर ले गये।जिससे वहाँ पर रात हो या दिन,पैदल चलना हो या वाहन से सड़क दुर्घटना का अंदेशा जताया जा रहा है।ये जानकारी स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व सैनिक अजय देवरारी ने दी है।
ये चोरी व उखाड़ने की घटना 1 दिन पहले की बतायी जा रही है।समय रहते सम्बन्धित विभाग व उसके अधिकारी इस नाली के ऊपर ढकने का शीघ्र प्रबन्ध करें, ताकि किसी अनहोनी की आशंका से बचा जा सके।