
PMGSY की सडक निर्माण मे भारी अनियमितता,RTI से हुआ खुलासा
कार्यदायी संस्था पी0एम0जी0एस0वाई की ब्रिडकुल द्वारा नलगॉव से 12.50 किमी कण्डवालगॉव -कफोली मोटर मार्ग चढा भ्रश्टाचार की भेंट।
सूचनाधिकार द्वारा प्राप्त अभिलेखों के आधार पर 21/09/2021 को पूर्ण हो चुका स्टेज-2 का कार्य ।…..
उक्त मोटर मार्ग पर हुई मजिस्ट्रेट जॉच में काफी अनियमितताओं के साथ ही स्टेज-1 का कार्य पूर्ण नहीं पाया गया ।
आपदा मद में पुनः 99 लाख का भेजा गया है स्टीमेट।
सुभाष पिमोली थराली।
ग्रामीण क्षेत्रों को सडक मार्ग से जोड़ जाने हेतु जहॉ सरकार द्वारा करोड़ों रू0 खर्च किये जा रहे है वही विभाग व कार्यदायी संस्थाये सरकार के इन मंसूबों पर पलिता लगाती नजर आ रही है जिसका एक उदाहरण वि0ख0 नारायण बगड़ के अन्तर्गत ब्रिडकुल पी0एम0जी0एस0वाई द्वारा निर्माणाधीन नलगॉव क्षेत्र से कण्डवाल गॉव -कफोली 12.50 किमी मोटर मार्ग पर साफ दिखाई देता है जिसमें मानक विहिन /निम्नगुणवत्ता के चलते तीन दुर्घटनाओं में पॉच लोगों की मौत हो चुकी है वही सूचनाधिकार द्वारा प्राप्त अभिलेखों में उक्त मोटर मार्ग को 2021 में पूर्ण दर्शाया गया है जबकि मजिस्ट्री जॉच के अनुसार स्टेज -1 का कार्य अपूर्ण पाया गया है। जबकि विभागीय अधिकारी इसे पूर्ण दर्शाते हुए हस्तान्तरण की बात कह रहे है। लेकिन धरातल पर उक्त मोटर मार्ग का अभी तक प्रथम स्टेज का कार्य भी पूर्ण नही हुआ है। जो इस सडक मार्ग में हुऐ बडे घोटाले को दर्शाता है।
सामाजिक कार्यकर्ता मंगल सिंह द्वारा मांगे गये सूचनाधिकार से प्राप्त तथ्यों के अनुसार नलगॉव से कण्डवाल गॉव -कफोली मल्ला मोटर मार्ग का निर्माण कार्य दिनॉक 27/12/2019 को स्टेज-1 का कार्य 860.50 लाख से शुरू हुआ व दिनॉक 26/06/2021 को पूर्ण हुआ | जबकि दिनॉक 22/06/2020 का स्टेज-2 का कार्य 683.44 लाख से शुरू हुआ व दिनॉक 21/09/2021 को पूर्ण हुआ दर्शाया गया ।
उक्त मोटर मार्ग पर हुई अनिमितताओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी चमोली से मजिस्ट्रेट जॉच की मॉग की गयी जिस पर 16/05/2024 को जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी थराली का जॉच सौंपी गई जिसपर दिनॉक 23/07/2024 को तहसीलदार नारायण बगड़, राजस्व उपनिरिक्षक नारायण बगड़ , उपराजस्व निरिक्षक छैकुडा व कनिश्ठ अभियंन्ता आर0डब्ल्यू0डी द्वारा संयुक्त रूप से जॉच की गयी उक्त जॉच रिपार्ट को सूचनाधिकार द्वारा मॉगे जाने पर चौकाने वाले तथ्य सामने आये जॉच रिपोर्ट के अनुसार 12.50 किमी मोटर मार्ग की कटिंग का कार्य कई स्थानों पर पूर्ण नही हुआ है ।वही 55 स्कबरों में से 20 का ही निर्माण हुआ है व पूरे मोटर मार्ग पर किमी 01 के अलावा कहीं भी डंपिग जोन नही बना है जबकि मोटर मार्ग की चौडाई 06 मी0 के सापेक्ष 05 मी0, 04 मी व 3.5 मी0 पाई गयी व कच्ची व पक्की नाली का कार्य भी पूर्ण न होने के साथ निर्धारित मानकों के अनुसार स्टेज -1 का कार्य अपूर्ण है।
सामाजिक कार्यकर्ता मंगल सिंह के अनुसार जब स्टेज -1 का कार्य पूर्ण नही हुआ तो स्टेज -1 के पूर्ण भुगतान के साथ स्टेज-2 का 80% से अधिक भुगतान किस प्रकार किया गया जबकि गंडीक गॉव के समीप ही महज 01 किमी डामरीकरण का कार्य किया गया है। वाकि मोटर मार्ग पर स्टेज-2 कार्य सहित डामरीकरण का कार्य कौन करेगा।
प्रधान बमियाला कमलकांन्त व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज नेगी के अनुसार उक्त मोटर मार्ग की स्थिति काफी दयनीय है, जिस पर निर्माण के दौरान ही तीन दुर्घटना में पॉच लोगों की मौत हो चुकी है । निम्न गुणवत्ता व कार्य के चलते ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे है। जबकि अब तक स्टेज-1 का कार्य भी अधूरा है।
जबकि ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा है पूर्व प्रधान बमियाला महेन्द्र सिंह के अनुसार ठेकेदार द्वारा उन्हें बताया जा रहा है कि इस मोटर मार्ग पर महज 860.50 लाख का बजट ही स्वीकृत हुआ है जो काफी कम है और वह नुकसान पर कार्य कर रहा है।
वही ब्रिडकुल के अधिकारियों से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।