
देहरादून में नहीं थम रही शराब की ओवररेटिंग, जमकर लूटा जा जनता का पैसा, आखिर प्रशासन खामोश क्यों?
अनुज नेगी
प्रदेश में शराब की ओवररेटिंग आम बात ही है, प्रशासन की मिलीभगत से शराब कारोबारी माफिया बनकर जनता को जमकर लूट रहें है।
आपने कुछ महीने पहले देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल का एक वीडियो वायरल वीडियो जरूर देखा होगा,जिसमें DM साहब खुद ही एक शराब के ठेके में पहुंच गए और DM साहब ने शराब की ओवररेटिंग पकड़ते हुए 50 हजार का चालान किया,जिससे कुछ दिन तक तो शराब के कारोबारियों में हड़कम मचा हुआ था, मगर कुछ दिनों बाद फिर वही लूट,
आज हम आपको राजधानी देहरादून के प्रेमनगर शराब की दुकान में हो रही लाखों की लूट के बारे में बताते है।
जहां पर पूरे साल जनता से शराब की बिक्री 10 रुपए से 20 रुपए प्रति बोतल में जमकर ओवररेटिंग की जाती है,ओर इस ओवररेटिंग से जनता से लाखों की लूट की जाती है,मगर जिम्मेदार प्रशासन के अधिकारी शराब के बार ओर ठेकों को बंद ओर खुलाने में लगे हुए है।
आपको बतादें कुछ दिन पहले जिलाधिकारी सविन बंसल और आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल एक बार के लाइसेंस के निलंबन को लेकर आमने सामने आ गए थे,
वही अगर ये जिम्मेदार अधिकारी इन माफियाओं पर कोई कार्यवाही करते तो जनता से इस तरह हर रोज लाखों नहीं टूटा जाता।