
पौड़ी के नौगांवखाल में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन
नौगांवखाल, उत्तराखंड: हाल ही में नौगांवखाल में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ एक बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में श्री कवींद्र इष्टवाल सहित कई प्रमुख व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। कवींद्र इष्टवाल जी ने अपने भाषण में कहा कि मातृ शक्तियों ने “खून की होली” खेलकर उत्तराखंड प्राप्त किया है।
प्रदर्शन में गुड्डू देवराज जी, संजय जी, प्रदीप नेगी जी, जीतेन्द्र जी, छात्र नेता पवन पांथरी जी, सोहन सिंह जी, विक्रम सिंह जी, अनोज नेगी जी, संजय रावत जी, विक्रम सिंह जी एवं मनवर सिंह जी समेत कई अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने भाग लिया। उत्तराखंड, जो अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सुंदरता एवं पहाड़ी समाज की विशिष्ट पहचान के लिए प्रसिद्ध है, में किसी भी असम्मानजनक टिप्पणी को अति निंदनीय माना जाता है।
हाल ही में कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ियों एवं पर्वतों के प्रति असभ्य एवं अपमानजनक भाषा का प्रयोग समाज के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। एक मंत्री के रूप में जिन पर समाज की सेवा एवं सम्मान की जिम्मेदारी है, इस प्रकार के बयानों से न केवल पहाड़ी समाज का अपमान होता है, बल्कि राज्य की सामाजिक एकता एवं सौहार्द्रता पर भी गहरा प्रश्नचिह्न लगता है।
मांगें:
1. श्री प्रेमचंद अग्रवाल को तत्काल मंत्री पद से हटाया जाए।
2. उत्तराखंड सरकार द्वारा इस घटना पर सार्वजनिक माफी मांगी जाए तथा अपमानजनक भाषा के उपयोग पर कड़े नियम लागू किए जाएं।
3. भविष्य में किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा असंवेदनशील भाषा के प्रयोग से बचने हेतु आवश्यक आचार संहिता अपनाई जाए।
यह घटना उत्तराखंड की सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों पर गहरा प्रभाव डालने की संभावना जताती है। समाज में सामंजस्य एवं सम्मान की पुनर्स्थापना हेतु तत्काल कदम उठाने की मांग की जा रही है।