✍️मीरा डोगरा, टिहरी गढ़वाल।
धनोल्टी के गोठ गाँव मे बादल फटने की घटना सामने आई है जहाँ पर भारी मात्रा मे मलवा लोगों के घर के अंदर घुस गया और लोगों के पशुओ का पता नही लग पा रहा है और बाहर से आये 10-12 मजदूरों का भी पता नही लग पा रहा है स्थानीय लोग अभी भी उन्हे ढूँढने की कोशिश कर रहे हैं । और चारों तरफ से नदियों से घिरे लोगों के घर से लोगों को वहाँ से बाहर सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं,लेकिन सारी ही कोशिशें नाकाम हो रही हैं, गोठ गांव के ग्रामीण शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे है।