✍️ मीरा डोगरा, टिहरी गढ़वाल।
सकलाना क्षेत्र में कल रात की बारिश के चलते भुत्सी वार्ड 10 की जिला पंचायत सदस्य सीता मनवाल के घर के पीछे भारी मात्रा में पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिरा और भारी मात्रा में मलवा आने से उनकी 3 गाड़िया मलवे की चपेट मे आ कर दब गयी। साथ ही मरोडा से लामकाण्डे गाँव की रोड पूरी तरह से कई जगह पर बाधित हो गयी।