
वाचस्पति रयाल-संवाददाता,
लोकेशन :-नरेंद्रनगर-उत्तराखंड;
पहाड़ी से पत्थर गिरने पर स्कूटी सवार की हुई मौत, महिला घायल
रविवार को सायं लगभग 5:00 बजे ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर , स्थान वेमुंडा के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण स्कूटी चालक , 25 वर्षीय अंकित जैन पुत्र राजेश कुमार जैन निवासी 125 सदर बाजार घंटाघर फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी में पीछे बैठी महिला बुरी तरह घायल हो गई।
बताते चलें कि ये दोनों स्कूटी नंबर यूके 08 टीबीओ 244 से चंबा से ऋषिकेश की तरफ जा रहे थे, जाजल से आगे जंगलात चौकी बेमुंडा के पास पहाड़ी से गिरा भारी पत्थर की चपेट में स्कूटी के आ जाने से यह बड़ा हादसा हो गया।
सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, स्कूटी चालक तथा घायल महिला को फकोट स्थित अस्पताल पहुंचाया,
बुरी तरह घायल महिला की गंभीर हालत को देखते हुए ,उसे फकोट अस्पताल से डॉक्टरों ने उसे ,एम्स अस्पताल रेफर कर दिया है। महिला का नाम व पते की जानकारी अभी ना मिलने से,जानकारी की जा रही है।