
नैनीताल जिले में 1 सितम्बर को विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे
नैनीताल:पवन रावत
मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के अधिकांश हिस्सों में 1 सितम्बर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही वर्षा और संभावित आपदा जोखिमों को देखते हुए नैनीताल जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने जानकारी दी कि भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव और नदी-नालों में तेज बहाव की आशंका को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसी कारण जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 सितम्बर 2025 को एक दिवसीय अवकाश रहेगा।