आज केंद्रीय कार्यालय उत्तराखंड क्रांति दल में केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवान के द्वारा चमोली जिला की तरफ से 19 अगस्त 2025 को स्थाई राजधानी गैरसैंण में प्रारंभ हो रहे मानसून सत्र में विधानसभा घेराव की घोषणा की गई l सजवान जी ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल निम्न मुद्दों को लेकर मानसून सत्र में विधानसभा का घेराव करेगा–
(1) देवभूमि उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैंण हो
(2) देवभूमि उत्तराखंड में लोकतंत्र की हत्या
(3) धराली उत्तरकाशी में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना
(4) बद्रीनाथ में चल रहे मास्टर प्लान के कार्य को तत्काल रोकने के विषय में
(5)पहाड़ों में निर्माणधीन बड़े बांधों के विरोध में
(6)पहाड़ों में बंद होते स्कूलों को लेकर
(7) पहाड़ों की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर
(8) नदियों के किनारे बड़े बांधों के निर्माण पर रोक
आगे उन्होंने कहा कि पूर्व युवा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट को विधानसभा घेराव का संयोजक बनाया गया जिसका नेतृत्व केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवान करेंगे l विधानसभा घेराव कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय अध्यक्ष एवं दल के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे l आगे केंद्रीय महामंत्री किरन रावत ने कहा उत्तराखंड क्रांति दल पहले राज्य बनाने के लिए लड़ा था और अब एक आंदोलन राज्य बचाने के लिए करने को तैयार है l उन्होंने कहा हमारा देव भूमि उत्तराखंड की जनता से निवेदन है कि यदि राज्य की वर्तमान स्थिति को देखा जाए तो स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि राज्य किस तरफ जा रहा है, स्थिति अत्यंत चिंता जनक है l उत्तराखंड को बचाने के लिए क्षेत्रीय दल को सत्ता में लाना ही होगा , अन्यथा जिस परिकल्पना हेतु इस पृथक पहाड़ी राज्य की स्थापना की गई थी वह समाप्त हो जाएगी l आज उत्तराखंड क्रांति दल में भानियावाला के एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान के संचालक पूर्व सीनियर ब्रांच मैनेजर भारतेंदु ध्यानी ने अपने समर्थकों के साथ दल की सदस्यता ग्रहण की l ध्यानी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के विकास की बात यहां का क्षेत्रीय दल ही कर सकता है l यहां के रोजगार पर डाका डाला जा रहा है l यहां की जल, जंगल, जमीन में माफियाओं द्वारा कब्जाए जा रहे हैं l यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि पृथक राज्य की अवधारणा फेल हो चुकी है l राज्य को बचाने हेतु मैं आज क्षेत्रीय दल की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं तथा मैं प्रतिज्ञा लेता हूं कि मैं देवभूमि उत्तराखंड को बचाने के लिए तन मन धन से समर्पित रहूंगा l आज की बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ने की तथा कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह रावत ,केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवान ,कार्यालय प्रभारी देवचंद उत्तराखंडी, महानगर अध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत ,युवा नेता राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रवीण रमोला ,अनूप बिष्ट ,जितेंद्र ,हयात सिंह असवाल, बिहारी लाल जगूड़ी, सार्थक सेमवाल, आशीष उनियाल, दिव्यांश , राजेंद्र प्रधान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l




