✍️ सुभाष पिमोली थराली।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शनिबार को पिंडर घाटी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से मंदिरो में काफी रौनक देखी गई। श्रद्धालुओं ने व्रत रख भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की। लड्डू गोपाल को दिनभर झूले में झुलाया गया। पर्व को लेकर क्षेत्र के मंदिरों में विशेष रूप तैयारी की गई थी। बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धरा। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में जुटने शुरू हो गए थे। जहा हरे कृष्णा-हरे कृष्णा, बाल गोपाल के जयकारों व शंख की ध्वनि से आसपास का वातावरण गूंज उठा। शहर के बेतालेश्वर मंदिर, नेनेश्वर मंदिर ग्वालदम, हनुमान मंदिर तलवाड़ी, अंग्यारी महादेव मंदिर, महादेव धार मंदिर तलवाड़ी स्टेट समेत क्षेत्र के सभी मंदिरों में कई कार्यक्रम हुए। मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया वही ग्राम सभा कुनी -पार्था के बौधा नाग मंदिर मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई जहा राधा कृष्ण की भव्य झांकी निकाली गई इस मौके पर समाजसेवी आनंद सिंह पिमोली,मंजीत पिमोली, कल्याण सिंह पिमोली, गोपाल सिंह पिमोली सुरेंद्र सिंह पिमोली, दीवान सिंह पिमोली सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे ।