✍️भूपेंद्र रावत, उत्तरकाशी।

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 134 पर ब्रह्मखाल क्षेत्र के ग्रामसभा गेंवला में एन एच 134 पर सटे हुए विशालकाय चीड़ के बृक्ष दिनों-दिन हादसे को न्योता दे रहे हैं। बात दे कि सड़क के ऊपर की भूमि का लगातार कटाव होने के कारण सड़क के ऊपर बड़े-बड़े चीड़ के वृक्ष गिरने की कगार पर है और यहां से लगातार गाड़ियों की आवाजाही लगातार बनी रहती है वही गेवला गांव, तलोग व स्यालना तथा ठिकरा,बुटियारा बगियालखेत,पयांसारी इत्यादि आस पास के गांव के स्कूली बच्चे भी इसी रास्ते से विघालय आना-जाना होता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि बन विभाग जल्दी से जल्दी इन पेड़ों को यहां से हटाए ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।




