✍️ऋषिकेश:
छिददरवाला क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोगीवाला माफी मे ओम स्टार परिवार द्वारा आयोजित 10वाँ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भव्य उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। पूरे क्षेत्र में “जय श्रीकृष्ण” के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा और आयोजन ऐतिहासिक बन गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ज्येष्ठ प्रमुख धनवीर बेंदवाल, ग्राम प्रधान गोकुल रमोला और क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि राणा ने दीप प्रज्वलन कर किया। संस्थापक सोबन सिंह कैन्तुरा ने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक पर्व नहीं बल्कि समाज को संस्कृति और सकारात्मकता से जोड़ने का संकल्प है।
ग्राम प्रधान मोहर असवाल और शैलेंद्र रंगड़ ने बच्चों को उपहार दिए। पूर्व ग्राम प्रधान रीना नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, समाजसेवी हिमांशु पंवार, राकेश रावत तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष चमन पोखरियाल ने भी बच्चों को सम्मानित किया और ग्रामवासियों को प्रेरक संदेश दिए।
आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेंद्र बगियाल, उपाध्यक्ष गौरव जेठुडी , महासचिव प्रमोद रावत, कोषाध्यक्ष अर्जुन नेगी, युवा विंग सचिव संदीप कलूडा, महिला विंग अध्यक्ष सीता रावत व संयुक्त सचिव सुशीला नेगी का योगदान सराहनीय रहा। महिला शक्ति विंग की सुदामा-कृष्ण लीला ने सभी को भावविभोर कर दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में युवाओं और बच्चों ने कृष्ण लीलाओं व झांकियों से दर्शकों का मन मोह लिया। भारती शिक्षा निकेतन, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, ज़ेनिथ पब्लिक स्कूल, राजकीय कन्या विद्यालय, दिशा योग कक्षाएँ और महिला मंगल दल की प्रस्तुतियाँ विशेष आकर्षण रहीं।
वरिष्ठजन बैसाख सिंह कैन्तुरा और अन्य ने आशीर्वाद देकर नई पीढ़ी का उत्साह बढ़ाया। अंत में प्रसाद वितरण प्रेम और सेवा भाव से किया गया।
अध्यक्ष राजेंद्र बगियाल ने सभी का आभार व्यक्त किया और संचालक महावीर सिंह कैन्तुरा ने ओम स्टार परिवार की 30 वर्षों की सांस्कृतिक यात्रा को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।