✍️ऋषिकेश : आजादी के बाद कही सरकार बनी लेकिन चकजोगीवाला गांव की पक्की सडक का सपना आज भी अधूरा है । बडे बडे दावे करने वालो नेताओ की हकीकत को बताने के लिये सडक काफी है । ऋषिकेश विधानसभा की ग्राम पंचायत चकजोगीवाला के ग्रामीण लम्बे से केन्द्र से लेकर राज्य सरकार तक गुहार लगायी लेकिन सडक आज भी कच्ची है । ग्रामीण शुभम पोखरियाल ने बताया की कही पंचायत चुनाव आ चुके है | लेकिन आज सडक के हालत नही बदले है । जहा सडको पर बडे बडे गडढो मे चलना मुश्किल हो गया है । वही बरसात के दिनो मे सडक जलमग्न हो जाती है । वही गाव की सडक वन सीमा से सटा होने से जगली जानवर का खतरा बना रहता है ।