✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
पंचायत चुनाव के लिए चुनाव चिह्नों का आवंटन होने के साथ ही अब प्रत्याशियों ने जीत की रणनीति बनाने के साथ ही प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। चुनाव चिन्ह वाले बिल्ले लेकर जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और उनके समर्थको का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अब गाँव गांव में अपनी चहल-कदमी तेज कर दी है। शुक्रवार को चुनाव चिन्हों के आवंटित होते ही उम्मीदवारों के चेहरे पर खुशी दिखाई देने लगी है। सभी प्रत्याशी अब अपनी पूरी ताकत के साथ मतदाताओं को लुभाने में लग गए हैं। चुनाव चिन्ह मिलते ही ये सभी प्रत्याशी समर्थकों के साथ सक्रिय हो गए हैं।
वहीं न्याय पंचायत खुरमोला की ग्राम पंचायत नवागांव से महिला प्रधान प्रत्याशी लक्ष्मी देवी को आइस्क्रीम चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ। चुनाव चिन्ह मिलते ही महिला प्रधान प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने अपना 18 घोषणाओं का संकल्प पत्र मतदाताओं के समक्ष पेश किया और भरोसा दिलाते हुए कहा कि यदि जनता का समर्थन उन्हें मिला तो वह अपने किए गए वादों पर खरा उतरेगी और ग्राम पंचायत को विकास, पारदर्शिता व जनसहभागिता की मिसाल बनाएंगी।