✍️
मनमोहन भट्ट, यमुनोत्री/उत्तरकाशी।
बड़ी खबर उत्तरकाशी से है जहां पर इन दिनों चार धाम यात्रा चरम पर है और यात्रा की आड़ में नशा कारोबारी भी यात्रा को देखते हुए आंख मिचौली कर शराब तस्करी करने में लगे हुए हैं आबकारी विभाग उत्तरकाशी की के द्वारा यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग में हनुमान चट्टी, राना चट्टी में अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा शनिवार को जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र बड़कोट एवं आबकारी निरीक्षक पुरोला की सयुंक्त टीम द्वारा हनुमान चट्टी पुल के समीप एक बंद मकान से 28 पेटी अवैध शराब सोलमेट ब्लू व्हिस्की कुल 1350 पव्वा बरामद किये गए अभियुक्त प्रदीप पंवार पुत्र प्रेम सिंह पंवार ग्राम निशनी मौके से फरार हो गया जिसके बिरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। दबिश टीम में जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार आबकारी निरीक्षक बड़कोट कमलेश रानी आबकारी निरीक्षक पुरोला सुरेंद्र आर्य हेड कांस्टेबल पवन सिंह आबकारी कांस्टेबल आज़ाद सिंह मनीष सिंह,अमित सिंह, सुभम असवाल एवं पी आर डी नागेंद्र चौहान उपस्थित थे। अवैध शराब के बिरुद्ध अभियान संपूर्ण जनपद में लगातार जारी है जिसके क्रम में आबकारी विभाग द्वारा यात्रा प्रारम्भ होने से अभी तक 07अभियोग पकड़े गए है जिनमे लगभग 300लीटर शराब जब्त की गयी है. उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।