
सरकारी विघालय मे ऐसा चल प्रवेश अभियान, सीएम हेल्पलाइन मे लगानी पड रही सरकारी विघालय मे प्रवेश के लिये गुहार
ऋषिकेश :सरकार के फरमान भी अधिकारियों के ठेगे पर है | जहा सरकारी विघालयो मे दिन प्रतिदिन छात्र संख्या घटी रही है | वही अप्रैल माह मे चलाये जा रहे सरकारी माध्यमिक विद्यालयो मे विशेष प्रवेश अभियान की पोल खोल रही एक शिकायत | हम बात करे रहे ऋषिकेश विधानसभा के राजकीय अटल उत्कर्ष इण्टर कालेज,छिददवाला मे नौवी की छात्रा को प्रवेश ना देना का मामला को लेकर अभिभावक रणवीर सिंह पोखरियाल ने सीएम हेल्पलाइन मे शिकायत दर्ज करवायी | जहा उन्होंने बताया की स्कूल प्रधानाचार्य से लेकर शिक्षा उच्च अधिकारियों तक मामला पहुचाने पर भी मौखिक रूप से शिकायत का सज्ञान ना लेने पर अब सीएम हेल्पलाइन मे बच्चे के प्रवेश के लिये गुहार लगायी है| उन्होने बताया की दो माह से विघालय के चक्कर कटवाने के बाद सीट फुल होने पर प्रवेश देने से मना कर दिया है | अब देखने वाली बात होगी की सीएम हेल्पलाइन मे दर्ज शिकायत पर क्या कार्यवाही होती है |