छिददरवाला निवासी उत्तम सिंह ने ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र को लेकर सीएम पोर्टल पर दर्ज करायी शिकायत
ऋषिकेश: गरीबो के लिये बनी योजना को अधिकारी किस तरह पलीता लगा रहे है | जहा ईडब्ल्यूएस प्रमाण प्रमाण पत्र के लिये पात्र अभ्यर्थियों को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय के चक्कर लगाने पड रहे है | जहा इस मामले को लेकर छिददरवाला निवासी उत्तम सिंह ने ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र को लेकर सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया जारी है | इसके बावजूद ऑनलाइन आवेदन नहीं स्वीकारे जा रहे हैं और अभ्यर्थियों से भौतिक सत्यापन के लिए लेखपाल की रिपोर्ट मांगी जा रही है। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए बनाया जाता है |जिससे उन्हें प्रदत्त आरक्षण का लाभ मिल सके। यह प्रमाण पत्र एक वर्ष के लिए मान्य होता है। उन्होंने कहा की ऋषिकेश तहसील की तानाशाही के चलते कई गरीब परिवार ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन ने प्रक्रिया को इतना जटिल बना दिया है कि पात्र अभ्यर्थी भी इसे नहीं बनवा पा रहे हैं। उन्होंने ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रक्रिया से ही बनाने की मांग की है।




