अंकिता भंडारी मामले में विकासनगर से भाजपा नेता का इस्तीफ़ा
अरविंद सिंह तोमर
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रसूलपुर ने भारतीय जनता पार्टी में बूथ अध्यक्ष, मंडल महामंत्री युवा मोर्चा, मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा , मंडल महामंत्री जनजाति मोर्चा, लोक सभा चुनाव में जिला सोशल मीडिया प्रभारी जैसे मुख्य पदों पर पूर्व में कार्य करने के साथ–साथ वर्तमान में सक्रिय सदस्य के रूप में पार्टी के लिए कार्य कर रहे थे लेकिन अंकिता भंडारी हत्याकांड सीबीआई जांच में देरी के कारण पार्टी कि सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बताया कि आज जो जन सैलाब देहरादून परेड ग्राउंड में अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए एकत्रित हुआ मैं उनका समर्थन करता हूं सरकार और पार्टी से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द सीबीआई जांच करें, कुछ दो-तीन नेताओं के कारण पार्टी की छवि धूमिल हो रही है, उत्तराखंड का जनमानस मांग कर रहा है सीबीआई जांच हो तो सरकार सीबीआई जांच में इतनी देरी क्यों कर रही है इससे आहत होकर मैं आज इस्तीफा दे रहा हूं




