✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक महत्व रखने वाले माघ मेला बड़ाहाट कु थौलू की तैयारियों को लेकर उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने मंगलवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं मेला समिति के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में मेला आयोजन को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों से सुझाव भी लिए गए।
जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने बताया कि माघ मेले के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है और प्रत्येक समिति को उसकी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। उन्होंने कहा कि जन सहभागिता के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को मेले से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने स्नान घाटों की व्यवस्था, चेंजिंग रूम, बिजली आपूर्ति, पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों और समितियों को समय रहते सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यह भूमि मां यमुना और मां गंगा की पावन भूमि है, जहां की पौराणिक और सांस्कृतिक परंपराएं हमारी अमूल्य धरोहर हैं। माघ मेले जैसे आयोजन हमारी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि मेला आयोजन के माध्यम से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मोनिका भंडारी ने जानकारी दी कि इस बार माघ मेले के सफल संपादन के लिए कुल 13 समितियों का गठन किया गया है, जिनके दायित्व स्पष्ट रूप से तय किए गए हैं।
बैठक में ब्लाक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार, भटवाड़ी ब्लाक प्रमुख ममता पंवार, मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह, एसडीएम शालिनी नेगी, परियोजना निदेशक अजय सिंह, प्रभारी कोतवाली भावना कैंथोला, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल सहित अन्य अधिकारी एवं जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।




