चंपावत:
26 दिसंबर 2025: आज उत्तराखण्ड क्रांति दल जिलाध्यक्ष दीपेश शर्मा द्वारा उप जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के जघन्य हत्याकांड में अब तक की जांच पर असंतोष जताते हुए मामले को तुरंत CBI (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) को सौंपने की मांग की गई है।
प्रतिनिधिमंडल में विपिन शर्मा (महामंत्री कार्यालय), योगेश जोशी (अल्फा ब्लॉक अध्यक्ष), ओम प्रकाश जोशी (चार्ली ब्लॉक अध्यक्ष) ने उप-जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 18-19 सितंबर 2022 की रात को हुई इस हत्या ने पूरे समाज को झकझोर दिया था, लेकिन घटना के इतने समय बाद भी मुख्य “वीआईपी” (VIP) चेहरे का नाम सामने नहीं आ पाया है। ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित प्रमुख मांगें उठाई गई हैं:
1. पूरे प्रकरण की निष्पक्ष CBI जांच शुरू की जाए।
2. उस विशिष्ट अतिथि (VIP) का नाम सार्वजनिक कर उसे कानूनी शिकंजे में लाया जाए, जिसके कारण अंकिता पर अनैतिक दबाव बनाया गया था।




