स्व०अंकिता भंडारी हत्याकांड केस में खुलासा, UKD नेता आशुतोष नेगी से हुई अभिनेत्री उर्मिला सुरेश राठौर की बातचीत…
अभिनेत्री उर्मिला सुरेश राठौड़ ने मुझे दूरभाष पर बताया है कि उनके पति सुरेश राठौड़ ने करीब आधे घंटे की फोन कॉल,जो उन्होंने रिकॉर्ड की है,में भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम उर्फ “ग़ट्टू” और भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार का नाम 18 सितंबर 2022 की रात/अगले दिन Extra Service के लिये वनंतरा रिसॉर्ट जाने वाले VIP’s के रूप में लिया था।ये अंकिता भंडारी केस के VIP’s के संबंध में महत्वपूर्ण खुलाशा है कि स्व०अंकिता भंडारी की हत्या की उस रात या अगले दिन वनंतरा रिसॉर्ट जाने वाला एक VIP नहीं,वरन कई VIP थे।मैं सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश,उत्तराखंड राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश,डीजीपी उत्तराखंड और प्रधानमंत्री/गृह मंत्री कार्यालय से अनुरोध करता हूं कि देश के चर्चित अंकिता भंडारी केस के इस महत्वपूर्ण साक्ष्य को संकलित करने के लिये संबंधित की न्यायालय में गवाही दर्ज कराने और अभिनेत्री उर्मिला सुरेश राठौड़ की जान की सुरक्षा की पुख़्ता व्यवस्था करने के आदेश यथाशीघ्र जारी करेंगे।मैं ये पत्र आप सभी सम्मानित संस्थाओं के मुखियाओं को मेल के माध्यम से भी प्रेषित कर रहा हूँ।




