✍️ सुभाष पिमोली थराली।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए विद्या भारती उच्च शिक्षण संस्थान उत्तराखंड एवं दिल्ली विवि की ओर से भारत बौद्धिक राष्ट्रीय परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
प्राचार्य डॉ सेराज मोहम्मद ने बताया कि परीक्षा में तलवाड़ी महाविद्यालय के संस्थागत छात्रों के अलावा उत्तराखंड मुक्त विवि के विद्यार्थी भी भाग ले सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, परीक्षा की तिथि 31 जनवरी 2026 है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस बौद्धिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को एक लाख, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दो प्रतिभागियों को 50-50 हजार, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चार विजेताओं को 25 हजार एवं सांत्वना पुरस्कार में दो सौ विजेताओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे। इस परीक्षा के नोडल डॉ शंकर राम ने इच्छुक सभी प्रतिभागियों से इस हेतु महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ ललित जोशी तथा डॉ निशा ढौंडियाल से 31 दिसंबर तक संपर्क कर अधिकाधिक पंजीकरण करने की अपील की है।

