
दीपक शाह चमोली
गाली गलौज कर मारपीट की धमकी देने वाले 02 लोगों को थाना पोखरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दिनांक 29/01/2025 की रात्रि को थाना पोखरी पुलिस द्वारा दो अलग-अलग प्रकरणों में गाली गलौज कर मारपीट की धमकी देने वाले 02 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें क्रमश:-
👉 श्री भूपेंद्र सिंह पुत्र श्री विजय सिंह निवासी ग्राम सोनामंगरा पटवारी क्षेत्र त्रिशूला तहसील पोखरी जनपद चमोली द्वारा थाना पोखरी को सूचना दी कि चंदन सिंह पुत्र श्री प्रबल सिंह निवासी ग्राम नागधार सोनामंगरा पटवारी क्षेत्र त्रिशूला तहसील पोखरी उन्हें गाली गलौच कर मारपीट करने की धमकी दे रहा है।
👉 श्री सुधीर थपलियाल पुत्र श्री बालकृष्ण थपलियाल निवासी ग्राम महेश नगर रडवा थाना पोखरी द्वारा सूचना दी कि राजेश थपलियाल पुत्र श्री रामकृष्ण थपलियाल निवासी ग्राम महेश नगर रडवा थाना पोखरी उनकी बुजुर्ग माता श्रीमती श्यामा देवी के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने की धमकी दे रहा है।
सूचना पर थाना पोखरी पुलिस से मौके पर पहुँची पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को अंतर्गत धारा-126/135/170 BNSS में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी से पूर्व दोनों लोगों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन वे नहीं माने जिसके पश्चात पुलिस कर्मियों द्वारा शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट पोखरी के समक्ष पेश किया जा रहा है।