उत्तराखंड क्रांति दल की जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार
आज उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष श्री दीपेश शर्मा जी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए—
श्री विपिन शर्मा को जिला कार्यालय महामंत्री
श्री ललित जोशी को जिला चंपावत मीडिया प्रभारी
श्री योगेश जोशी को ब्लॉक अल्फा, चंपावत का ब्लॉक अध्यक्ष
श्री ओम प्रकाश जोशी को ब्लॉक चार्ली, चंपावत का ब्लॉक अध्यक्ष
श्री विवेक नाथ गोस्वामी को ब्लॉक मीडिया प्रभारी, चंपावत
श्री पीयूष तिवारी को ब्लॉक महामंत्री, चंपावत का पदभार सौंपा गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री दीपेश शर्मा जी ने सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वे पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे तथा संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाएंगे।
बैठक में संगठनात्मक मजबूती, जनसमस्याओं और आगामी कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।




