*अपराधियो पर नकेल कसती दून पुलिस*
*युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोपी 05 अभियुक्तो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*शराब के ठेके पर शराब खरीदने को लेकर अभियुक्तों की वादी से हो गयी थी कहासुनी*
*मामूली विवाद में अभियुक्तों द्वारा वादी के भाई पर किया था जानलेवा हमला*
*थाना सेलाकुई*
वादी श्री माइकल चकमा पुत्र श्री तरुण प्रसाद निवासी नंदा नगर गैस गोदाम त्रिपुरा द्वारा थाना सेलाकुई पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक – 09/12/2025 की सांय वादी तथा वादी के भाई के साथ सेलाकुई मार्केट मे अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से वादी के भाई पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमें उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतू ग्राफिक एरा अस्पताल में एडमिट किया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सेलाकुई में अज्ञात अभियुक्तो के विरुद्ध धारा 115(2)/118/351(3)61(2)/109 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गए निर्देशों पर थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर उनके सभी सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज दिनांक: 14-12-25 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 05 अभियुक्तों को सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
घटना के संबंध में अभियुक्तों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि सेलाकुई स्थित शराब की दुकान में शराब खरीदने के दौरान हुई आपसी कहासुनी में अभियुक्तो की वादी तथा उसके भाई से कहा सुनी हो गयी थी तथा उक्त विवाद में अभियुक्तों द्वारा धारदार हथियार से वादी के भाई पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- अविनाश नेगी पुत्र हरीश नेगी निवासी शंकरपुर, थाना सहसपुर, उम्र 25 वर्ष
2- शौर्य राजपूत पुत्र भरत सिंह निवासी धूलकोट, थाना प्रेम नगर, उम्र 18 वर्ष
3- सूरज खवास पुत्र अनिल खवास निवासी मूलनिवासी मणिपुर हाल निवासी नयागांव पेलियो, थाना पटेल नगर, उम्र 18 वर्ष
4- सुमित पुत्र प्यारेलाल निवासी तिलवाड़ी, देहरादून, उम्र 25 वर्ष
5- आयुष बडोनी पुत्र धनेश चंद्र बडोनी निवासी बाय खाल, सेलाकुई, उम्र 18 वर्ष
*पुलिस टीम :-*
1- व०उ०नि० जितेंद्र कुमार
2- कां० फरमान अली
3- कां० उपेंद्र भंडारी
4- कां० प्रवीण
5- कां० मुकेश
6- कां० सुशील कुमार
7- हो०गा० अखिलेश




