वाचस्पति-रयाल, संवाददाता,
लोकेशन:-नरेंद्रनगर-उत्तराखंड;
राष्ट्रीय लोक अदालत में 214 वादों का हुआ निस्तारण
राष्ट्रीय लोक अदालत के मौके पर नरेंद्रनगर कोर्ट के न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रेय गुप्ता की अदालत में विभिन्न मामलों से सम्बंधित 214 वादों का निस्तारण किया गया,
इन वादों के निस्तारण के क्रम में 13 लाख 60 हजार 583 की वसूली की गयी,
वादी और प्रतिवादियों में इस बात को लेकर बड़ी खुशी थी कि, लोक अदालत में आपसी सुलहनामा करके उन्हें तुरंत सस्ता न्याय मिला, और बरसों -बरसों से कोर्ट के चक्कर काटने से वे बच गए तथा आपसी भाईचारा और मजबूत हुआ है।
1-बाईट:- ममता नेगी, एडवोकेट,
2-बाईट:-अरविंद बहुगुणा, सीनियर एडवोकेट




