मनरेगा श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने के लिए तैयार हुआ नया पोर्टल, ग्रामीण विकास विभाग और UKBOCW की संयुक्त पहल।
देहरादून-02 दिसम्बर 2025
उत्तराखंड में ग्राम्य विकास विभाग और उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UKBOCW) ने मिलकर एक ऐसा पोर्टल बनाया है, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के वे सभी श्रमिक, जिन्होंने निर्माण कार्य में 90 दिन का रोजगार पूरा कर लिया है, अब आसानी से अपना पंजीकरण करा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद इन श्रमिकों को श्रम विभाग की सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिलेगा, जिनमें प्रसूति सहायता, दुर्घटना दावा, टूलकिट सहायता, मकान निर्माण हेतु अनुदान, बच्चों की पढ़ाई और बेटी की शादी के लिए आर्थिक मदद जैसी कई कल्याणकारी सुविधाएँ शामिल हैं।
ग्रामीण विकास आयुक्त अनुराधा पाल ने जानकारी दी कि राज्य में मनरेगा के तहत लगभग 9.5 लाख सक्रिय श्रमिक काम कर रहे हैं, जो दूर-दराज के इलाकों में भी विकास कार्यों में योगदान देते हैं। इन्हें अक्सर श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था क्योंकि पंजीकरण प्रक्रिया पहले जटिल और सीमित थी। इसी को देखते हुए दोनों विभागों ने मिलकर पंजीकरण प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाते हुए नया पोर्टल शुरू किया है। ब्लॉक स्तर पर वीडीओ और डेटा एंट्री ऑपरेटरों को प्रशिक्षित किया गया है ताकि कैंप मोड में तेज़ी से पंजीकरण कराया जा सके और कोई भी पात्र श्रमिक पीछे न छूटे। आयुक्त ने बताया कि चाहे रोजगार मनरेगा में किया गया हो या किसी अन्य विभाग के निर्माण कार्य में, यदि श्रमिक ने 90 दिन का कार्य पूरा किया है तो वह इस सामाजिक सुरक्षा ढाँचे में शामिल हो जाएगा।




