✍️ सुभाष पिमोली थराली ।
मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा निशुल्क पुस्तक मेला एवं छात्र संघ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जड़ी बूटी सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री बलवीर घुनियाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश जोशी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया और नंदा देवी लोक जात तथा इशिता के शास्त्रीय नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में सभी छात्र संघ के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए छात्र हित एवं जनहित के दृष्टिगत उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी अध्ययन केंद्र द्वारा राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी मे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण पुस्तके नि:शुल्क वितरित किए जाने पर प्राचार्य सेराज मोहम्मद एवं समन्यवक डॉ शंकर राम, क्षेत्रीय निर्देशक प्रो. आर. सी भट्ट, सहायक क्षेत्रीय निर्देशक डॉ प्रिंयका लोहनी का धन्यवाद किया।और राज्य मंत्री ने विद्यालय की समस्याओं को शिक्षा मंत्री से मिलकर हर संभव सुलझाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सेराज मोहम्मद ने बताया कि इस पुस्तक मेले से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, छात्र-छात्राओं को उसका बहुत लाभ मिलेगा। वही उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यबाद किया।कार्यक्रम मे राज्य मंत्री ने नव निर्वाचीत छात्र संघ पदाधिकारियो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर डॉ प्रतिभा आर्य, डॉ पुष्पा रानी, डॉ प्रशांत, डॉक्टर खेमकरण,जिला पंचायत सदस्य हरीश सोनियाल, अभिभावक- शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष रावत, तहसीलदार अक्षय पंकज, थानाध्यक्ष विनोद चोरसिया, छात्र संघ अध्यक्ष प्रेरणा सती, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रदीप जोशी, गोपाल सिंह फर्शवाण, विक्रम सिंह फर्शवाण आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ ललित जोशी ने किया ।




