✍️ सुभाष पिमोली थराली।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी मे अभिभावक- शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्व समिति से संतोष सिंह रावत को अध्यक्ष चुना गया। प्राचार्य डॉ. सेराज मोहम्मद की अध्यक्षता में शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतू अभिभावक – शिक्षक संघ की’ नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर संतोष सिंह रावत, उपाध्यक्ष पद पर पुष्कर लाल , कोषाध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट, उपमंत्री दुर्गा देवी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
बैठक में पूर्व पी0टी0ए0 अध्यक्ष गोपाल सिंह फर्स्वाण, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष खिलाप सिंह,समाजसेवी इंद्र सिंह फर्शवाण, ग्राम प्रधान दीपा फर्स्वाण , कनिष्क ब्लॉक प्रमुख राजेश चौहान क्षेत्र पंचायत सदस्य कुँवर सिंह रौथाण सहित सभी अभिभावकों की उपस्थिति रही। साथ ही पी०टी०ए0संयोजक सुनील कुमार, अनुज कुमार, सदस्य रजनीश कुमार सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक सहित छात्र-संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे। अभिभावकों द्वारा महाविद्यालय के शैक्षिक विकास
हेतू महाविद्यालय में सक्रिय कैरियर सेल का गठन ,तथा रोजगारपरक विषय खोलने व परिसर में सड़क निर्माण एवं अपूर्ण कला संकाय भवन को पूर्ण कराने का सुझाव दिया गया ।
कार्यक्रम का संचालन रजनीश कुमार व कार्यक्रम का समापन डॉ प्रतिभा’ आर्य के धन्यवाद ज्ञापन सम्बोधन के साथ पूर्ण किया गया ।




