✍️ सुभाष पिमोली थराली।
ब्लाॅक सभागार थराली एवं पंचायत भवन कुलसारी में मंगलवार को 23 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं 159 ग्राम पंचायत सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। ब्लॉक सभागार में प्रभारी खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत गंगा सिंह गुसांई ने एवं पंचायत भवन कुलसारी में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुबोध कुमार ने शपथ दिलाई। थराली में पंचायत चुनाव जुलाई में प्रथम चरण में हुये थे और 48 ग्राम पंचायतों में से 46 ग्राम प्रधान चुने गये थे। दो ग्राम पंचायतों देवलग्वाड़ एवं मैन में चुनाव नहीं हुये थे। उस समय ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा नहीं होने से केवल 21 प्रधानों ने ही शपथ ली थी।
उसके बाद 20 नवंबर को हुये उपचुनाव में देवलग्वाड़ में प्रधान और थाला में एक वार्ड सदस्य के लिए चुनाव हुआ था साथ ही 173 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुये थे जिसके बाद शेष 25 में से 23 पंचायतों का गठन हो गया और आज वहां के प्रधानों ने शपथ ली। जबकि कोरम पूरा नहीं होने से अभी भी देवलग्वाड़ में पंचायत का गठन नहीं हो पाया है। जबकि मैन में उम्मीद्वार नहीं मिलने से वहां अभी भी चुनाव नहीं हुआ है। रतगांव और बज्वाड़ गांव के प्रधानों ने अभी शपथ नहीं ली है।




