✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
प्रेस क्लब उत्तरकाशी से जुड़े विवाद और हाल के दिनों में सामने आए कथित दुरुपयोग प्रकरण के बाद अब प्रशासन हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी उत्तरकाशी के निर्देश पर आगामी 04 नवम्बर (मंगलवार) को शाम 4 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में विशेष बैठक आहूत की गई है।
जिला सूचना अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी पत्रांक संख्या 164/जि.सू.अ./विविध/2025-26 के अनुसार, बैठक में पत्रकार चिरंजीव सेमवाल और राजेश रतूड़ी सहित अन्य दो-दो पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है। पत्र में उल्लेख है कि यह बैठक जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में बुलाई जा रही है और इसमें संबंधित सभी पक्षों को उपस्थित होकर अपनी बात रखने का अवसर दिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में प्रेस क्लब के पंजीकरण, सदस्यता, वित्तीय पारदर्शिता और हाल में उठे दुरुपयोग के आरोपों पर चर्चा की जा सकती है। प्रशासन की मंशा विवाद को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सुलझाने की बताई जा रही है। जिला सूचना अधिकारी ने साथ ही वरिष्ठ कोषाधिकारी को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी है, जिसमें जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत समस्त अभिलेखों के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
स्थानीय पत्रकार समुदाय इस बैठक को प्रेस क्लब से जुड़े गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में एक अहम कदम के रूप में देख रहा है। कई वरिष्ठ पत्रकारों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासनिक हस्तक्षेप से स्थिति स्पष्ट होगी और उत्तरकाशी में मीडिया संस्थाओं के बीच आपसी संवाद और सहयोग का माहौल फिर से स्थापित हो सकेगा।




