✍️ सुभाष पिमोली थराली।
दो माह से अधिक समय से बंद तलवाड़ी-विजयपुर सेरा मोटर मार्ग को लेकर उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने सख्त रूख अपनानते हुए एनपीसीसी के सहायक अभियंता को तीन दिन में सड़क खोलने के निर्देश दिये हैं। उन्होंनें कहा कि यदि तय समय में सड़क नहीं खोली गई तो संबधित अधिकारी पर कार्यवाही होगी। उन्होंनें कहा कि तहसील थराली में पीएमजीएसवाई, लोनिवि सहित सभी विभागों ने अपनी सड़कें एक माह पहले की खोल दी है लेकिन एनपीसीसी जिसके पास केवल दो सड़कें हैं कार्य में लापरवाही बरत रहा है जिससे अभी तक सड़क नहीं खुल पाई है। वृहस्पतिवार को तलवाड़ी के क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंवर सिंह ने तहसील में आकर एसडीएम को बताया कि दो माह से अधिक समय हो गया है लेकिन एनपीसी के अभियंता सड़क नहीं खोल रहे हैं। एक माह बाद तो उन्होंने जेसीबी मशीन लगाई और जेसीबी मशीन केवल तीन घंटे कार्य कर रही है। उन्होंनें कहा कि विभाग को बड़ी मशीन लगानी चाहिए लेकिन विभाग केवल एक जेसीबी के भरोसे कछुवे की चाल से कार्य कर रहा है। न वह दोनों तरफ से मशीन लगा रहा है। यहां बता दें कि तलवाड़ी विजयपुर सेरा मोटर मार्ग से पांच गांवों की आवाजाही अभी भी बंद है। इन गांवों में एंबूलेंस,खाद्यान और रसोई गैस की गाड़ी नहीं पहुंचने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एनपीसीसी के सहायक अभियंता नरेंद्र टोंपकियाल ने कहा कि सड़क को तीन दिन में खोलेने के प्रयास किये जायेगें।