
जनता के कहने पर ही राजनीति में आया हूं। जितेंद्र चौहान
(जगमोहन डांगी) सतपुली : नगर पंचायत सतपुली चुनाव में कांग्रेस प्रत्याक्षी के समर्थन में निकाली जन आशीर्वाद रैली
इस दौरान कांग्रेस नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान के लिए प्रचार के अंतिम दिन उनके बड़े भाई और पिता ने संभाला मोर्चा
सतपुली नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदों के चुनाव में अंतिम दिन कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन कर झोंकी पूरी ताकत चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में आज अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याक्षी को सफल बनाने आज प्रत्याशी जितेंद्र चौहान के बड़े भाई त्रिलोक सिंह चौहान और पिताजी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान भी कांग्रेस प्रत्याक्षी की जनसभा में मोर्चा संभालते हुए नजर आए भाई और बेटे के लिए जनता से आशीर्वाद मंगा यूं तो नामांकन से ही कांग्रेस पार्टी नगर पंचायत चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी और कांग्रेस पार्टी
एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट और कांग्रेस नगर पंचायत सतपुली के चुनाव रणनीतिकार जगदम्बा डंगवाल आदि वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ एकजुटता से नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी फिर भी आज अंतिम दिन आशीर्वाद रैली में प्रत्याक्षी के लिए कांग्रेस पार्टी और ठाकुर सुंदर चौहान के परिवार और उनके संगे संबंधियों ने भी मोर्चा संभालते हुए दिखाई दिए जनसभा से पहले कांग्रेस प्रत्याक्षी और चारों वार्डों के प्रत्याक्षी के समर्थन में पौड़ी रोड पर एक होटल में समर्थक एवं पार्टी कार्यकर्ता एकीकृत होकर प्रत्याक्षी और चारों वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के साथ नगर पंचायत में कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद हमारा नेता कैसा हो जितेंद्र चौहान जैसा हो नारों के साथ चुनाव जन आशीर्वाद रैली निकालकर बाद में बाजार में आशीर्वाद रैली जनसभा में तब्दील हो गई।
अंतिम दिवस जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याक्षी जितेंद्र सिंह चौहान ने कहां कि चुनाव प्रचार के दौरान गत सतपुली नगर में भ्रमण के दौरान बहुत सी जनहित की मूलभूत सुविधाओं का अभाव से जनता झुंज रही उन्हें जानने के अवसर मिला बहुत कुछ करने जरूरत है
हमको सब कुछ भगवान का दिया है। जब उनका परिवार विगत कई वर्षों से समाजिक सरोकारों में अपना योगदान देता है। जनता के कहने पर ही वह सक्रिय राजनीति में आकर जन सेवा करने का निर्णय लिया
उनकी विकास को लेकर वार्डो में भी पार्षदों के सहयोग से छोटी बड़ी मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा विशेष कर जनहित में सबसे पहले सतपुली के चारों वार्डों में सार्वजनिक सुलभ शौचालय निर्माण करवाना और सतपुली नगर पंचायत की सबसे बड़ी समस्या कूड़ा की समस्या से एक साल में ही निस्तारण करवाना सतपुली बाजार से मल्ली सतपुली तक सिटी बस सेवा संचालित करवाना नगर पंचायत महोत्सव आयोजन करवाना सतपुली व्यापारियों व्यापार को बढ़ावा देना उनके ग्राहकों को पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना ताकि पार्किंग व्यवस्था के अभाव में उनके कारोबार पर असर न हो यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी
कांग्रेस प्रत्याक्षी जितेंद्र चौहान के पिताजी ठाकुर सुंदर चौहान भी आज पहली बार बेटे के लिए घर बाहर निकलकर नगर की जनता से आशीर्वाद मांगने मंच पर पहुंचे उन्होंने कहा की उनका परिवार नयारघाटी सतपुली में विगत वर्षों से किए गए सामाजिक कार्यों में वह और उनका परिवार हमेशा ही अग्रणीय भूमिका में रहा है।
समाजिक योगदान का हवाला देकर उन्होंने बेटे के लिए मतदान के लिए जनता से आशीर्वाद की कामना की उन्होंने कहा चुनाव तो आते जाते है। लेकिन उनका परिवार हमेशा समाजिक सरोकारों में हमेशा अग्रणीय भूमिका निभाता रहेगा
कोविड दौर में भी वह अस्वस्थ थे लेकिन उन्होंने सतपुली क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए दवाइयों और राशन आदि की व्यस्था की आज अंतिम दिन आशीर्वाद रैली में संबोधन करने वाले में कांग्रेस एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट,कांग्रेस कांग्रेस प्रदेश सचिव कविंद्र इष्टवाल,कांग्रेस प्रदेश सचिव दीपक असवाल,नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजन सिंह रौतेला,नगर पंचायत सतपुली कांग्रेस चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी,कांग्रेस युवा नेता एवं पूर्व प्रधान जगदम्बा डंगवाल,पार्षद प्रत्याक्षी वार्ड एक अमित रावत अम्मू,वार्ड दो चंद्रमोहन सिंह रावत, वार्ड तीन दीपिका मियां,वार्ड रिंकी रावत ने भी जनता को संबोधन किया और अपने पक्ष में मतदान की अपील की इस अवसर पर अन्य वक्ताओं में सेवानिवृत कैप्टन रणधीर सिंह नेगी,कांग्रेस युवा नेता अनु पंवार,बलबीर सिंह नेगी, कीरत सिंह रावत,त्रिलोक सिंह नेगी,गंगा सिंह बिष्ट,पूर्व प्रमुख कल्जीखाल कांग्रेस वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सिंह नेगी,पूर्व प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह रावत,प्रताप सिंह नेगी,पूर्व पार्षद थामेस्वर कुकरेती,व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप रावत युवा कांग्रेस नेता रोहन नेगी,सहित भारी संख्या में महिलाएं,बुजुर्ग युवा जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुई
मंच का संचालन अंचलानंद डोबरियाल ने किया।