✍️ मनमोहन भट्ट उत्तरकाशी।
खबर उत्तरकाशी से है जहां पर धरासू पुलिस की टीम द्वारा नगुण बैरियर पर वाहन चैकिंग के दौरान वाहन UK15P 0269(बस) के चालक को नशे की हालत में बस चलाने पर बस को धारा 3, 5, 181, 185, 202, 207 एमबी एक्ट में सीज कर चालक को हिरासत में लिया गया।
उक्त बस से यमुनोत्री धाम यात्रा पर जा रहे कर्नाटक के तीर्थंयात्रियों के लिये दूसरी बस की व्यवस्था कर यात्रा पर भिजवाया गया। 
उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे में वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।




