✍️ मनमोहन भट्ट, चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान मंगलवार को चिन्यालीसौड़ पहुंचे। यहां महर्षि वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने महर्षि वाल्मीकि मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखी।
प्रदेश मीडिया प्रभारी चौहान ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण जैसे कालजयी ग्रंथ की रचना कर भारतीय समाज को आदर्श और नैतिकता का मार्ग दिखाया। उनका जीवन यह संदेश देता है कि हर व्यक्ति में परिवर्तन की संभावना होती है और समाज के लिए बड़ा योगदान देने की क्षमता भी।
उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि की जयंती हमें यह प्रेरणा देती है कि हम सामाजिक समरसता और समानता के रास्ते पर आगे बढ़ें।
चौहान ने बिना किसी पार्टी का बीजेपी का मकसद सिर्फ कुछ जातियों या वर्गों तक सीमित नहीं है। हम हर एक वर्ग के समर्थन के लिए जाते हैं, क्योंकि हमारा मानना है कि जब तक समाज के हर तबके को साथ लेकर नहीं चलेंगे, तब तक संपूर्ण विकास संभव नहीं है।इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष मनीष कुकरेती,ब्लॉक प्रमुख रणवीर महंत,डॉ विजय बडोनी,गणेश नौटियाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।




