✍️ ललित जोशी, नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल से दूर भूमि संरक्षण वन प्रभाग ओखलकाडा रेंज तत्वाधान में वन्य जीव प्राणी सप्ताह का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय प्रांगण में किया गया।
जिसकी अध्यक्षता गोपाल सिंह बिष्ट सरपंच द्वारा की गई ।
इस अवसर पर उप वन क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह बिष्ट द्वारा विद्यार्थियों को वन्य प्राणी सप्ताह से संबंधित विस्तृत
जानकारी दी गई ।
उन्होंने बताया स्कूल के बच्चों को वन से सम्बंधित जानकारी दी गई कैसे वनों की सुरक्षा की जाती है।कैसे वनों को आग से बचाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों को वन्य प्राणी से संबंधित निबंध प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता रखी गई जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में सम्मलित बच्चों को भी प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम की समाप्ति पर वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी दीप चंद लोहनी द्वारा वन्य प्राणी से संबंधित जानकारी भी दी गई ।
इस दौरान अध्यापिका हिमानी चमकानी को गमले में रोपति एक पौध पुष्प रूप में वन विभाग द्वारा भेंट किया गया।
इस अवसर पर दीप शिरण नेगी द्वारा सभा को संबोधित कर विभाग के कर्मचारियों का धन्यवाद किया गया।
एवं कुमारी गुंजन अध्यापिका द्वारा वन विभाग के कर्मचारी बच्चों जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया ।
इस मोके पर सरपंच से हैड़ाखान चंद्रशेखर सुयल ग्राम प्रधान विमला देवी वन दारोगा चंद्रशेखर जोशी, मोनिका कोरंगा, सुनील कुमार टम्टा , हेमराज पटियाल , बालम सिंह शाही वन रक्षक ललित मोहन भोरियाल सतीश ,मोहन चंद्र ,चंद्रशेखर ,सुंदर ,चंदन आदि लोगों मौजूद रहे।




