✍️ललित जोशी,नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी के चलते दो दिन से तेज गर्जना एवं तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। आज अवकाश हो जाने से स्कूल के बच्चों को राहत मिली है। बारिश के चलते नैनीताल व उसके आसपास बिरानी छा गई है। साथ ही बहुत ही भयंकर ठंड पड़ने लग गई है। लोगों का कहना है अगर कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहा तो बर्फबारी पड़ सकती है। बारिश का सारा पानी नालियों के बन्द हो जाने से सड़कों पर बह रहा है। अलबत्ता कही से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नही मिला है। पर मूसलाधार बारिश ने सबका जीना हराम कर दिया है। पर्यटक स्थलों पर भी सुनसानी छायी हुई है। नोकाचालक व स्थानीय व्यसायी भी बारिश से परेशान देखे जा रहे हैं।
अगर सूत्रों की माने तो इस माह भयंकर गर्मी पड़ती थी ऐसा लोगों का कहना है कि गेंडा भी अपनी खाल सुखाता था। यहाँ तक कि ग्रामीण वासी जानवरों के लिए हरी घास काटकर सुखाने का काम करती थी जो बाद में बर्फबारी के समय जानवरों को घास मिल सके। ऐसा लगता है फिर बरसात लौट कर आ गई है। सुबह शाम कड़ाके की ठंड पड़ने लग गई है।




