✍️ उत्तम सिंह, ऋषिकेश।
हरिद्वार–देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छिद्दरवाला चौक की ट्रैफिक लाइट पिछले एक माह से बंद पड़ी हुई है। ट्रैफिक लाइट खराब होने से चौक पर आवागमन करने वाले ग्रामीणों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर तेज रफ्तार से गुजरने वाले वाहनों के बीच से सड़क पार करना ग्रामीणों के लिए खतरे से खाली नहीं है। इससे दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी हुई है।
ग्रामीण अनुराग ,आर्यन का कहना है कि चौक पर ट्रैफिक लाइट चालू होने से सड़क पार करने में आसानी रहती थी, लेकिन पिछले एक माह से लाइट बंद होने के कारण हर समय हादसे की संभावना बनी रहती है। स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को सड़क पार करने में खासतौर से दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।
छिद्दरवाला ग्राम प्रधान गोकुल रमोला ने इस मामले में नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि हाईवे प्रशासन का गैर-जिम्मेदाराना रवैया ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। “लाइट बंद होने से आमजन की जान खतरे में है। यदि प्रशासन ने जल्द ट्रैफिक लाइट को दुरुस्त नहीं किया तो ग्रामीण मजबूरन हाईवे अधिकारियों का घेराव करेंगे।”




