✍️ ललित जोशी, नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास 22 सितंबर से हो रही रामलीला का आज रावण दहन के साथ कई स्थानों में समापन हो गया। 
देर रात सरोवर नगरी में भगवान राम ने रावण का अंत कर राक्षसों के भय से सभी लोगों को छुटकारा दिलाया था। इस दौरान यहाँ खेल के मैदान पर जमकर आतिश बाजी कर रावण, कुम्भकर्ण, मेघनाथ के पुतले का दहन किया। इस दौरान रावण ने मरते मरते यह कहा भाई को कभी बेरी नही समझना चाहिए। राम तुम्हारी जीत इसलिये हुई है कि तुम्हारे साथ तुम्हारा भाई लक्ष्मण है । पर मेरा भाई मेरे साथ नही है। भाई से कोई भी राज छुपाना नही चाहिए साथ ही जो कार्य है उसे कल के भरोसे नही छोड़ना चाहिए।




