✍️ सुभाष पिमोली थराली।
पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के नेतृत्व में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना थराली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को भारी मात्रा में अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

थाना अध्यक्ष थराली पंकज कुमार ने बताया पुलिस टीम की चेकिंग के दौरान मुखबिर की पुख्ता सूचना पर जूनिधार के पास एक्टिवा को रोका गया। जिसमे सवार युवक रमेश राम पुत्र कमला राम, निवासी ग्राम हरीनगर लेटाल, थाना थराली, उम्र 32 वर्ष की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 501.34 ग्राम अवैध चरस, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और ₹12,000 नकद बरामद किया गया ।
बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना थराली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर, परिवहन में प्रयुक्त एक्टिवा को सीज कर लिया गया है। अभियुक्त को विधिक कार्यवाही हेतू माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम,
थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार
,हे0का0 गंभीर सिंह
,हे0का0 रमेश सिंह
,हे0का0 दिगंबर सिंह
,का0 कुलदीप सिंह
,हो0गा0 राकेश सिंह आदि मौजूद थे।




