✍️सुभाष पिमोली चमोली।
जनपद में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में स्वस्थ नारी सशक्तपरिवार अभियान के तहत हर बहन हर बेटी और हर मां तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने एवं नारी को स्वस्थ बनाकर परिवार और समाज को सशक्त करने के उद्देश्य से बेस चिकित्सालय के परिसर में बहु विशेषज्ञ मानसिक दिव्यांग चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के द्वारा सोमवार को जनपद के महिलाओं एवं दिव्यांग जनों हेतु मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ शिविर का अनिल नौटियाल विधायक कर्णप्रयाग, भूपाल राम टम्टा विधायक थराली, नगर पालिका अध्यक्ष गणेश शाह, मुख्य चिकित्सा अधिका
री डॉ अभिषेक गुप्ता,ने विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
स्वास्थ्य शिविर में 691 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में क्लिनिकल साइकोलॉजी 163, मनोरोग में 100, 70 शल्यक रोग, 116 अस्थि रोग , 36 नाक कान गला , 52 दंत रोग, 104 फिजिशियन, 10 बाल रोग एवं 150 गैर संचारी रोगो का स्क्रीनिंग किया गया। 46एक्स-रे, 30रक्त जांच,
स्वास्थ्य शिविर मे 48 लाभार्थीयों को विकलांग प्रमाण पत्र बनाए गए। 09लोगों आयुष्मान कार्ड बनाया गया क्षय रोग के 46रोगियों का स्क्रीनिंग एवं एक्स-रे किया गया। शिविर में जनपद चमोली के दूरस्थ क्षेत्र के गांवों से पहुॅचे विशेष मानसिक दिव्यांग जनों का राष्ट्रीय दृष्टिबाधित्ता संस्थान देहरादून एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के विशेषज्ञ मनो- चिकित्सकों की टीम द्वारा पंजीकृत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र, एवं निःशुल्क दवा वितरित की गई।शिविर में मनो चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ढालवाल क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, डॉ पार्थ दत्ता साइकाइट्रिक, डॉ रॉकी शर्मा, डॉ गुलशन, डॉ कुणाल, डॉ अवधेश शर्मा, डॉ तरुण चौधरी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ0 अशोक गुप्ता, फिजिशियन डॉ सत्येंद्र कंडारी , ईएनटी सर्जन डॉ0 अलका नेगी , सर्जन डॉ भानु प्रताप शर्मा, डेंटल सर्जन डॉ मोनिका चौधरी , बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ साहिल डॉ प्रवीण चौधरी, इवोल्यूशन ऑफिसर मानसिक रोग राजवीर कुंवर, एक्स-रे टेक्निशियन नीरज सती, श्री योगेंद्र रावत, नेत्र टेक्नीशियन प्रवीण कांत आदि मौजूद रहे।

