✍️ मनमोहन भट्ट,चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी।
बिरजा इंटर कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य शंकर दत्त घिल्डियाल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में एक कुशल सामाजिक नेता ,एक कुशल प्रशासक के अलावा मानव स्वभाव को समझने में एन एस एस की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके लिए जीवन में कठोर परिश्रम और ईमानदारी को जीवन में ढालना चाहिए। शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय प्रांगण, कक्षा कक्ष, खेल परिसर, विद्यालय के रास्तों की साफ सफाई की गई। विद्यालय के स्वयंसेवकों को 10 दलों में बांटकर विभिन्न कार्यक्रमों को अंजाम दिया गया। विद्यालय परिसर के पेड़ पौधों की सफाई सुरक्षा के लिए पत्थर लगाना और पानी की व्यवस्था के लिए नाली बनाने के कार्य किए गए।

स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं द्वारा संपूर्ण परिसर की सफाई की गई। कार्यक्रम अधिकारी अनिल नौटियाल वह कृष्णा सकलानी ने स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए बताया कि सेवा ही धर्म है और सेवा करके ही सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर हुआ जा सकता है और सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। व्याख्याता कमलकांत थपलियाल ने स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहने व अपने कर्तव्यों का समय पर पालन करने के बारे में बताया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई।

