✍️ मनमोहन भट्ट उत्तरकाशी।
खबर उत्तरकाशी से है जहां पर बुधवार को आकांक्षी ब्लॉक मोरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा पर्व के अवसर पर “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत “वृहद विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख रणदेव सिंह राणा द्वारा जिला पंचायत सदस्य पवन दास, जिला उपाध्यक्ष भाजपा जयचंद रावत आदि गणमान्य लोगो की उपस्थित में रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर शिविर में चिकित्सा विभाग की टीम के साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी आर्य, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नितेश रावत, डॉ सुरेंद्र राणा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन एच एम हरदेव राणा, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर चौहान, अमित कोठारी, ज्ञानेंद्र पंवार, सीमा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
आकांक्षी ब्लॉक मोरी में आयोजित विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर में दून मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 632 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई जिनमें से 7 महिलाओं की ए एन सी जांच, 17 लोगो का टीकाकरण, 63 लोगों की उच्च रक्तचाप व शुगर की जांच की गई। 47 लोगों का एक्सरे, 35 ई सी जी एवं 40 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया गया जबकि 9 लोगों की टी बी जांच की गई। शिविर में जांच के साथ उपचार, स्वास्थ्य परामर्श एवं निशुल्क दवाईयां वितरित की गई।
वहीं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 09 निक्षय मित्र बने।
🛑”शिविर में समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 102 दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बने तथा 02 दिव्यांगो को छड़ी व 01 दिव्यांग को वाकर उपकरण भी वितरित किए गए।”
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत द्वारा जानकारी दी गई कि पखवाड़े के तहत आयोजित हो रहे स्वास्थ्य शिविरों में भारी संख्या में लोग पहुँच रहे है और स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल बृहस्पतिवार को उपजिला चिकित्सालय पुरोला में विशेषज्ञ चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा उनके द्वारा पुरोला की समस्त जनता से अपील की गई कि वे शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ अवश्य ले।




