✍️ सुभाष पिमोली थराली।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य एन.बी.देवराडी ने बताया बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम थराली के तत्वाधान में 200 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,जिसमें छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य संबंधी काउंसलिंग, खून की जांच, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मासिक धर्म संबंधी जानकारी तथा निशुल्क औषधि का वितरण भी किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ टीम प्रभारी डॉक्टर हेमचंद बिष्ट एवं उनकी टीम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे,साथ ही स्वास्थ्य विभाग थराली की टीम से डॉक्टर योगिता रावत महिला चिकित्सा अधिकारी, अनूप बिष्ट फार्मेसी अधिकारी, जीत सिंह स्वास्थ्य स्वयंसेवक तथा हेमा भाकुनी द्वारा छात्र छात्रों का टीकाकरण भी किया गया वही विद्यालय परिवार द्वारा स्वास्थ्य टीम का आभार जताया ।




