✍️ सुभाष पिमोली थराली।
बीते 22 अगस्त को थराली में आई आपदा के लगभग एक माह बाद सोमवार को थराली- जूनिधार-पार्था-कुराड़ मोटरमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू हो गया हैं।
लोक निर्माण विभाग थराली के ए. ई. जगदीश कुमार टम्टा ने बताया कि थराली- कुराड़ के किलोमीटर 9 तक जूनीधार होते हुए सड़क खुल गई है और थराली-जूनीधार-पार्था-कुराड़ होते हुए अभी तक लगभग 25 किलोमीटर सड़क खुल गई है और वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई हैं, लेकिन थराली-कुराड़ मोटरमार्ग के बीच किलोमीटर 3, किलोमीटर 5, किलोमीटर 7 पर तीन जगहों पर सड़क वाश आउट हुई हैं जिसको सुचारू करने का कार्य प्रगति पर हैं, लगभग 15 दिनों में सड़क खुलने की सम्भावना हैं।
लोक निर्माण विभाग थराली के द्वारा काफी कोशिश और कड़ी मशक्कत के बाद थराली -जूनिधार-पार्था- कुराड़ मोटरमार्ग लगभग 25 किलोमीटर तक सड़क सोमवार को खुल गई है, जिस कारण खाद्यान्न व आवश्यकता की वस्तुएं अब इन गांवों तक पहुंच पाएगी, साथ ही बीमार लोगों एवं गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन ढुंगाखोली, सगवाड़ा तथा अन्य तोकों के ग्रामीणों को अभी भी इन परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

25 किलोमीटर सड़क खुलने पर ग्राम प्रधान कुनी-पार्था मीना देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुन्नी देवी, अब्बल सिंह पिमोली,नरेंद्र राम जूनीधार,दलवीर सिंह पिमोली,जयवीर सिंह,भाष्कर पाण्डे,दीपक कुमार आदि ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग का धन्यवाद किया हैं।




