✍️ सुभाष पिमोली – थराली
बीती 22 अगस्त की रात थराली में आई आपदा के कारण सकबाड़ा, ढुंगाखोली मे अतिवृष्टि से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए तथा खेत खलिहान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें सगबाड़ा निवासी नरेंद्र सिंह का मकान भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था जिसमें उसकी 20 वर्षीय पुत्री की दबने से मौत हो गई वहीं ढूगाखोली मे भी कई घरो आँगन मे दरारे पड़ गई जिस कारण लोग खोप के साए में जीने को मजबूर है और लोगों ने अपने घरों को छोड़ दिया है क्षेत्र में खाद्यान्न संकट बना हुआ है थराली -कुराड पार्था -मोटर मार्ग एक माह से बंद है ढूगाखोली आपदा प्रभावित बीरेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र दीवान सिंह के घर के ऊपर बादल फटने से मकान, चौक मे भारी बोल्डर मलवा आने से क्षतिग्रस्त हो गया,
बीरेंद्र सिंह ने बताया कि 22 अगस्त की रात को उन्होंने अपने बच्चों को लेकर पूरी रात अपनी दुकान में शरण ली ।
उन्होंने बताया मकान के पीछे , आंगन में दरारें पड़ी है, आगे भी भू- धंसाव हो गया है,मंदिर भी आपदा की भेट चढ़ गया , उन्होंने कहा अभी तक शासन- प्रशासन द्वारा कोई सहायता नहीं की गई और न ही कोई मुआवजा दिया गया हैं।
उन्होंने शासन- प्रशासन से उनके घर के समीप जो मलवा आया हुआ है,और मकान दो खेतों का भी नुकसान हुआ है, उक्त स्थानों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।




