✍️सुभाष पिमोली थराली।
2026 में होने वाली हिमालयी महाकुंभ श्री नंदा देवी राजजात की तैयाररियो को लेकर पिक्सल सस्था के 5 सदस्यो का अध्ययन दल कुलसारी पहुंचा यहां कुलसारी पहुंचने पर काली मंदीर मे महिला मगल दल कुलसारी तथा स्थानीय लोगो ने दल का जोरदार स्वागत किया इस मौके पर कुलसारी काली मंदिर मे एक बैठक का आयोजन कर आगामी राज जात यात्रा पर चर्चा हुई और कुलसारी मे काली की पूजा अनुष्ठान की जानकारी दी गई । गौरतलब है कि हिमालय सचल महाकुंभ श्री नंदा देवी राजजात के सातवे पड़ाव कुलसारी में नंदा देवी राजजात यात्रा अध्ययन दल भाग दो के पांच सदस्यो का दल भगोती से कुलसारी पहुंचा जिसका कुलसारी काली मंदिर में परंपरागत रूप से भव्य स्वागत किया गया पिक्सल सस्था के अध्ययन दल के संयोजक अतुल चंदोला ने कहा कि उनके दल में आलोक सती,पंकज कुमार,गणेश नौटियाल, आलोक कुमार शामिल है हमारा अभियान गैर सरकारी है।सस्था को यात्रा के पड़ाव वह यात्रा मार्ग के गांव का भरपूर सहयोग तथा प्रोत्साहन मिल रहा है उन्होंने बताया नोटी से 6 सितंबर को प्रारंभ यह यात्रा सभी पड़ावो व यात्रा मार्ग का अध्ययन करते हुए होमकुंड होते हुए 280 किलोमीटर की यात्रा कर 25 सितंबर को वापस नोटी पहुंचेगी यात्रा का उद्देश्य नंदा राजा मे आठवीं सदी के इस यात्रा मार्ग के पड़ावो व यात्रा मार्ग के इतिहास संस्कृति,धार्मिक व नंदा के जागरणों पर केंद्रित है साथ ही ढांचागत सुविधाओं की ग्राउंड जीरो पर देखकर शासन को अवगत करना है ताकि आगामी यात्रा सुगम, भव्य व सुरक्षित हो कुलसारी पड़ाव समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि नंदा राजजात का यह पड़ाव कैलाश यात्रा का ससुराल का प्रथम पड़ाव है गढ़वाल के राजा द्वारा नंदा राजजात की तिथियां को तय करते समय कुलसारी में अमावस्या की पूजा की तिथि को मध्य नजर रखते हुए किया जाता है यहां पर क्षेत्र के अनेक देवी देवताआ शामिल होते हैं अमावस्या की पूजा के बाद यात्रा अगले पड़ाव चेपड़ो ठोकदारों के गांव के लिए रवाना होती है उन्होंने अध्ययन दल का स्वागत करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की है भंडारी ने कहा कि विगत नंदा देवी राजजात में कुलसारी पड़ाव की सरकार से उपेक्षा मिली आगामी यात्रा के लिए प्रस्ताव समय पर दे दिए गए हैं यहां पर स्थान घाट का भी प्रस्ताव बन गया था लेकिन कार्य योजना पर कार्य प्रारंभ ना होने से यात्रा की सफलता के लिए चिंताएं बढ़ गई है सरकार को बिना विलंब के पड़ाव को जिला स्तरीय अधिकारी को पड़ाव अधिकारी नियुक्त कर कार्यवाही को तेज कर देना चाहिए यात्रा का अगला पड़ाव चेपड़ो में होगा इस मौके पर महिलाओं ने नंदा के जागरों और बुजुर्गों तथा पुजारियो द्वारा यात्रा की महत्वपूर्ण जानकारियां दल के साथ साझा की इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनिता भंडारी, व्यापार संघ अध्यक्ष महिपाल सिंह भंडारी, नरेंद्र सिंह भंडारी,मंडल अध्यक्ष गिरीश चमोला, शौर्य प्रताप रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष हेमा डिमरी, सुनीता देवी भंडारी, दीपा देवी,दीपा भंडारी,सावित्री भंडारी, दीपा चंदोला, ममता चंदोला,रचना भारद्वाज, पूजा सती, दुर्गा देवी, सुनीता देवी,गीता देवी,योगिता देवी, पिंकी देवी, विमला देवी दीपा नेगी, कविता डिमरी आदि मौजूद रहे।