✍️ भगवान सिंह, पौड़ी गढ़वाल।
लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से प्रभावित पौड़ी जनपद का मंगलवार को अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल ने स्थलीय निरीक्षण किया। भारत सरकार द्वारा गठित दल हेलीकॉप्टर से भरसार पहुंचा, जहां जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने आपदा से हुए नुकसान और राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि सड़कों, पुलों, भवनों, पेयजल योजनाओं, विद्युत लाइनों और कृषि क्षेत्र को भारी क्षति पहुँची है। कई गांवों का संपर्क मार्ग बाधित हुआ था, जिसे प्रशासन के प्रयासों से बहाल किया गया।
दल ने सैंजी गांव का दौरा कर प्रभावित परिवारों से संवाद किया। ग्रामीणों ने मकान क्षति, कृषि भूमि के नुकसान और सुरक्षित पुनर्वास की मांग रखी। उन्होंने क्षतिग्रस्त मकानों, पुलों, योजनाओं व फसलों का निरीक्षण भी किया। दल ने राहत सामग्री, चिकित्सा सुविधाओं और अस्थायी आश्रयों की व्यवस्था की सराहना की। ग्राम प्रधान रेखा देवी ने गांव को गोद लेने और राहत राशि बढ़ाने की मांग रखी। प्रभावित परिवारों ने भी सहायता राशि अपर्याप्त बताते हुए इसे बढ़ाने की अपील की हैं।